नरैनी। रिश्तेदारी में अपनी बड़ी बहन के यहां जाते समय वृद्ध का ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया। उसकी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी है।कोतवाली क्षेत्र के दशरथ पुरवा अंश पिपरहरी निवासी सुदामा (75) शनिवार को अपने घर से अतर्रा रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया।
ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर मौत हो गई। पुत्र राम गोपाल ने बताया कि पिता अपनी बड़ी बहन कल्ली के यहां भरतकूप थाना क्षेत्र के बहारपुर जा रहा था। शाम को घर से अतर्रा रेलवे स्टेशन गया हुआ था। घटना की सूचना अतर्रा जीआरपी पुलिस ने परिजनों को दिया है। मृतक के तीन पुत्र शिव मंगल, रामगोपाल, चुन्नूलाल है।