Spread the love


नरैनी। तीन दुकानों में अज्ञात चारों ने दुकान की शटर काटकर लगभग डेढ़ लाख नगदी सहित समान चोरी कर लिया।घटना की सूचना दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को दिया है।

स्थानीय कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी सुनील कुशवाहा गल्ला व किराना का थोक व्यापारी है। वह अपने मकान के बाहर दुकान किए हुए है। दुकानदार ने बताया की शुक्रवार की रात प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके सोने चले गए थे। शनिवार को सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान की शटर का ताला टूटा मिला।

आधी शटर खुला हुआ था। दुकान में रखा गल्ला बेचकर 70 हजार रुपये नगद व किराने का सामान चोरों ने चोरी कर लिया। इसी के बगल में बबलू गुप्ता परचून की दुकान किए हुए है। चोरों ने सूना मौका पाकर दुकान की शटर को तोड़कर दुकान में रखे 40 हजार रुपये नगद सहित लगभग 10 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। तीसरी घटना कस्बा के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी गुड्डू शर्मा जनरल स्टोर की दुकान किए हुए है। दुकान की शटर को एक तरफ से आरी ब्लेड से लाक को काट दिया। दुकान के अंदर चोर घुस गए गोलक में रखे पांच हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को दी है। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *