कोंच। नहर में मछली पकड़ रहे युवक के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लात-घूंसो और लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी से हमलाकर मरणासन्न कर दिया।
आरोप है कि जान से मारने की नीयत से युवकों ने तमंचे से फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को मौके से लकड़ी का टूटा पटरा और 315 बोर का एक कारतूस का खोखा मिला है।
नगर के मोहल्ला गांधीनगर सागर चौकी के समीप निवासी महेंद्र अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर करीब दो बजे उसका भाई इंद्रपाल उर्फ छोटू नहर पुल पर मछली पकड़ने गया था, तभी मौके पर पहुंचे आपस में भाई मोहित, रोहित, प्रदीप निवासी तिलक नगर व सगे भाई सच्चू व गोपू निवासी नया पटेलनगर ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर जाति सूचक गालियां देते हुए उसके भाई इंद्रपाल को लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी व लात-घूंसो से बुरी तरह मारापीटा। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। जिसमें उसका भाई गोली लगने से बाल-बाल बच गया।
मौके पर मौजूद पप्पू अहिरवार, कमलेश व दशरथ आदि ने उसके भाई को उक्त लोगों से बचाया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार, चौकी प्रभारी रिंकू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल इंद्रपाल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से लकड़ी का एक टूटा हुआ पटरा और 315 बोर का खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सीओ रामसिंह का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। फायरिंग की बात पर उनका कहना है कि मौके पर पड़ा कारतूस पुराना है। युवक के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वालों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के विरगुवां बुजुर्ग निवासी मंगल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को वह बुआई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत पर गया था। शाम करीब पांच बजे वह खेत से घर आया तो गांव के ही अमर सिंह ने अपने साथियों के साथ उसे घेर लिया और लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी से उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि अमर सिंह ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।