साहब पिता नही दे रहे रहने को मकान, सम्पूर्ण तहसील दिवस में पति पत्नी ने लगाई फरियाद….
मोंठ (झाँसी) तहसील सभागार मोठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस की सयुक्त अध्यक्षता में समपन्न हुआ। जिसमें जिसमें तहसील मोंठ क्षेत्र के तमाम पीड़ितों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए। वही पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई निबासी मनोज उर्फ नेपाल पुत्र घनश्याम दास सविता ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र सौपते हुए बताया कि उसके माता रक़मढ़केलि एवं पिता घनश्याम दास का विबाद काफी पहले हो गया था। जब वह बहुत छोटा था। विबाद के बाद पिता द्वारा माता को खाना खर्च भी दिया। इस दौरान पीड़ित माता एवं पिता दोनो के पास आता जाता रहा लेकिन उसके पिता घनश्याम दास द्वारा उसको रहने के लिए घर भी नही दिया गया। पीड़ित पति पत्नी ने पिता से मकान के लिए जमीन दिलवाए जाने की संपूर्ण समाधान दिवस में आहा अधिकारियों से गुहार लगाई है।