चित्रकूट/मानिकपुर। मुंबई से ट्रेन से घर आ रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी। रविवार को मुख्यालय पहुंचे परिजनों ने देवरिया निवासी रामजनक के रूप में शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार उसके साथ दो अन्य दोस्त भी थे, जिनके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है।
देवरिया जिले के गौरकोठी गांव निवासी रामदेव ने बताया कि उनका भाई राजजनक (35) मुंबई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार को उसने फोन कर बताया था कि वह दो दोस्तों के साथ गांव ट्रेन से आ रहा है। मानिकपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पुल के पास शनिवार को उसका शव मिला। जीआरपी ने उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को जानकारी दी।
रविवार को मुख्यालय पहुंचे मृतक के छोटे भाई रामदेव ने चेहरा व कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की। उसने बताया कि जो दो दोस्त उसके साथ ट्रेन से आ रहे थे उनके बारे में कुछ पता नहीं चला है। इस मामले में जीआरपी प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि मौत के सही कारण की जानकारी नहीं है, लेकिन ट्रेन से गिरने से मौत की संभावना जताई गई है। रविवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के दो पुत्र, एक पुत्री, पत्नी अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल है।