कोंच। बगैर अवकाश स्वीकृत के ही लगातार दो दिनों तक अनुपस्थित रहने को अनुशासनहीनता मानते हुए एसडीएम ने दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है।
एसडीएम अतुल कुमार द्वारा शनिवार को तहसीलकर्मी ऊषा निरंजन व सूरज पाल को जारी नोटिस में कहा गया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद दोनों तहसीलकर्मी 16 व 17 नवंबर को बगैर अवकाश स्वीकृत कराए ही कार्यालय से अनुपस्थित रहे।
ऐसा करना अनुशासनहीनता व लापरवाही माना जाता है। इस प्रकार कार्यालय से गैरहाजिर रहने से न्यायालय तथा कार्यालय का कार्य अवरुद्ध रहा। एसडीएम ने दोनों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। (संवाद)