बांदा। अलग-अलग स्थानों पर पति से झगड़ाकर दो महिलाओं ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घटना बिसंडा थाना क्षेत्र व दूसरी शहर कोतवाली क्षेत्र की है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरीखेरवा ओरन गांव निवासी दिव्यांशी (22) ने रविवार को सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। ससुर लाला ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ससुर ने बताया कि दिव्यांशी का पति अच्छे सूरत में कमाता है। दिवाली में घर आया था। रविवार को उसे सूरत जाना था। दिव्यांशी को भी साथ ले जाने की तैयारी थी। इस बीच अच्छे से कमरा न मिलने की समस्या बताकर उसे साथ ले जाने से मना कर दिया तो दिव्यांशी ने जहर खा लिया।
उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं मोहल्ला निवासी कुसला देवी (45) ने पति सूर्यपाल से घरेलू किसी बात पर हुए विवाद के चलते जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।