ललितपुर। जनपद की ही नहीं बुंदेलखंड की सबसे बड़ी प्रस्तावित परियोजना में सैदपुर में निर्मित होना बल्क ड्रग पार्क है। यहां पर फार्मा कंपनी का हब तैयार किया जाना है। सरकार ने बुंदेलखंड की औद्योगिक इकाईयों के विकास के लिए सितंबर में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन किया गया था। बीडा के गठन के बाद इसके सीईओ का पद रिक्त चल रहा था, जिसके चलते सरकार ने शनिवार को 2008 बैच के आईएएस अमृत त्रिपाठी को नवीन तैनाती दी है।
ग्राम सैदपुर में पशुपालन विभाग के कृषि फार्म की 1500 एकड़ भूमि पर बल्कड्रग पार्क की योजना प्रस्तावित है। इस इलाके को विकसित करने की जिम्मेदारी यूपीसीडा को सौंपी गई है। इस फार्मा पार्क को हाईटेक बनाने के लिए देश की नामचीन रिसर्च संस्थाएं कांउसिंल ऑफ साईटिफिक एंड इंउस्टि्रयल रिसर्च (सीएसआईआर) और डिफेंस रिसर्च एंड डबलपमेंट आर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) को नॉलेज पार्टनर बनाया है। यह यहां पर नई प्रोद्योगिक से नए इनोवटिव डिवाइस तैयार करेंगे, जिससे गंभीर बीमारियों की जल्द पहचान मिल सके। बीडा में सीईओ की तैनाती से अनुमान लगाया जा रहा है, कि अब जनपद की औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा। क्योंकि बीडा का गठन की बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाईयों के गठन लिए हुआ है। अभी तक सरकारी की ओर कोई भी ऐसी संस्था कार्य नहीं कर रही थी।
बीडा का गठन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास करने के लिए सरकार का अहम कदम है, सीईओ का रिक्त पद पर तैनाती होने से अब जो उद्योगों की लंबित योजनाओं को नया आयाम मिलेगा।
राजवीर सिंह जाट, कोषाध्यक्ष जिला स्माल स्केल इंडस्ट्रीज ललितपुर।