Spread the love


बांदा। जिला अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में रविवार को जकड़न, खांसी-जुकाम, बुखार और डायरिया के मरीज ज्यादा आए। बुखार के छह और डायरिया के चार मरीजों को भर्ती कराया। ओपीडी में जकड़न, खांसी-जुकाम के तकरीबन 20 मरीज आए। इनको भाप देकर इलाज किया गया।

बुखार और डायरिया के मरीजों से ट्रामा सेंटर के वार्ड फुल रहे। गैलरी में पड़े बेडों में इलाज किया गया। बाद में इन मरीजों को जिला अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया गया। मौसम बदलने के साथ ही जकड़न, खांसी-जुकाम ने जोर पकड़ा है। लोगों का बुखार और डायरिया भी पीछा नहीं छोड़ रहा।

बुखार से ट्राॅमा सेंटर में सुकुल कुआं निवासी रिंकी (18), बलखंडी नाका निवासी नमृता (14), जौरही निवासी रज्जू (40), दाड़िन पुरवा निवासी स्नेहा (2) पुत्री सोहनलाल, छतरपुर चुआखेर निवासी शिवम (16), अकौना निवासी लक्ष्मी प्रकाश (65) को बुखार के चलते भर्ती कराया गया है। जबकि गुरेह गांव निवासी निखिल (1) पुत्र चुन्नू, गोखरही गांव निवासी देवकली (75), फूटा कुआं निवासी शिवानी (16), कालूकुआं निवासी परीक्षित (6) पुत्र जितेंद्र को भर्ती कराया गया है। इन मरीजों के भर्ती होने से ट्रामा सेंटर के सभी 22 बेड फुल रहे। बाद में इन मरीजों को जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *