घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले के मानिकपुर कस्बे में तेज रफ्तार बाइक सड़क पर पड़े पत्थर से टकराकर फिसल गई। इससे बाइक सवार दोनों युवक छिटककर दूर जा गिरे और सड़क किनारे पत्थर से टकरा गए। एक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
मारकुंडी थाना के नई बस्ती निवासी गुलाब कोल ने बताया कि शनिवार को उनका पुत्र गोरवा उर्फ बालगीर (22) रिश्तेदार अमचुर नेरुवा गांव के रामकुशल कोल (45) के साथ मानिकपुर गया था। देर शाम को बाइक से सोसायटी की ओर लौटते समय राज नारायण के खेत के पास बाइक सड़क पर पड़े पत्थर से टकरा गई।
इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। दोनों युवक गड्ढे में पड़े पत्थरों से टकरा गए। गोरवा की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान रामकुशल को अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहने था। रविवार को पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।