बांदा। ननिहाल में रह रही अपनी 12 वर्षीय बेटी को लेने आए पिता पर मौसेरी नानी और उसके परिजनों ने हमलाकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने नानी और उसके पुत्र व पुत्री के अलावा चार पर रिपोर्ट दर्ज की है। घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण व इलाज कराया गया है।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र में पनगरा गांव निवासी अली हुसैन (34) शुक्रवार को बांदा शहर के शंकर नगर में अपनी मौसेरी नानी जुबैदा के घर पिछले छह माह से रह रही बेटी परवीन को लेने आया था। तभी वहां उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। उसका सिर फूट गया। मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
घायल अली हुसैन की तहरीर पर बांदा शहर कोतवाली में नानी जुबैदा, व मामा शफीक तथा मौसी शबीना समेत गिरवां थाना क्षेत्र के बंडे गांव निवासी आबिद के विरुद्ध मारपीट आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शहर कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि घायल की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।