एट। खेत पर काम करने गए मजदूर का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
शव पड़ा देख गेटमैन ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना क्षेत्र के बिरगुवां बुजुर्ग निवासी कन्हैया (38) रविवार को मजदूरी करने खेत गया था। उसका शव धगुवां कला रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे मृतक के भाई नीरज ने बताया कि वह, भाई व गांव के ही रामशरन सुरेंद्र के पास अकोढ़ी गांव में मटर की फसल में सिंचाई करने मजदूरी पर गया था।
आरोप है कि कन्हैया का खेत मालिक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वह चला आया था और उसका शव सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। कन्हैया की मौत से पत्नी रश्मि सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।