जालौन। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव अथवा बिचौलिए की मध्यस्थ्ता के पात्र व्यक्तियों को आवास की धनराशि स्थानांतरित की जा रही है।
प्रत्येक पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकता है। यह बात आवास दिवस पर परियोजना निदेशक डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कही।
ब्लॉक सभागार में आवास दिवस मनाया गया। परियोजना निदेशक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर छत हो उनके पास पक्के आवास हों।
इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आवास प्लस 2018 के आंकड़ों का उपयोग करते हुए लाभार्थियों का निर्धारण किया गया है। इसके लिए कोई आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में एक लाख 20 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। इसके अलावा मनरेगा से 90 दिन की अतिरिक्त मजदूरी का प्रावधान है। योजना के तहत धनराशि का सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरण किया जाता है।
इस योजना में ग्राम प्रधान या सचिव की कोई भूमिका नहीं है। जिस व्यक्ति का नाम आवास प्लस 2018 की स्थाई पात्रता सूची में सम्मलित है, उन्हें क्रमशः आवास का आवंटन किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर लाभार्थी से अवैध रूप से रुपयों की मांग करता है तो इसकी जानकारी उन्हें दें, कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत 171 लाभार्थियों का चयन किया गया है। जिनमें से 170 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि एवं 163 लाभार्थियों को दूसरी किस्त की धनराशि उनके खातों में पहुंचा दी गई है। इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान कुलदीप कुमार, श्यामू, कुलदीप वर्मा, जितेंद्र पटेल, मेघा व नीता आदि मौजूद रहीं।
रामपुरा। पीएम व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सोमवार को रामपुरा ब्लॉक के सभागार में प्रमाणपत्र वितरण किया गया। बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों को आवास योजना का लाभ दे रही है। इस दौरान एडीओ पंचायत भारत सिंह, सचिव केशवकांत त्रिपाठी, आलोक सेंगर, रामवरण सिंह व अनिल बाबू आदि रहे। (संवाद)
कालपी। सोमवार को महेवा विकासखंड कार्यालय में 25 लाभार्थियों को पक्के घर की चाबी दी गई। आवास दिवस के रूप में पीएम एवं सीएम आवास योजना के तहत चाबी पाकर उनके चेहरे खिल गए।
बीडीओ विपिन कुमार ने बताया लाभार्थी गुड्डन, सीमा देवकली, मुन्नी देवकली, कांति देवकली, पान कुमार, तारा देवी व मीना देवी आदि को चाबी और प्रमाण पत्र दिया गया है। ग्राम पंचायत में आवासों की प्रगति रिपोर्ट चार दिन में देने को कहा। एडीओ पंचायत हरेंद्र सिंह व भूपेंद्र सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।