Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट

Updated Tue, 21 Nov 2023 12:51 AM IST

चित्रकूट/पहाड़ी । अलग-अलग सड़क हादसों में दो भाई समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा खुर्द निवासी सगे भाई फूलचंद्र यादव (45) व केशव यादव (40) बाइक से सोमवार की सुबह मुख्यालय आ रहे थे। जैसे ही वह शहर के पावर हाउस के पास पहुंचे तो पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों गिर गए। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते वह दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। आनन-फानन उन्हें राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार फूलचंद्र यादव ने हेलमेट नहीं पहना था।

कर्वी कोतवाली अंतर्गत बनकट निवासी अंकित साहू (26) व शंकर बाजार निवासी अमित (26) रविवार की रात्रि बाइक से बनकट गांव जा रहे थे। जैसे ही वह गल्ला मंडी के पास पहुंचे तो सामने अचानक जानवर आ गया। जिसके चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों गिरकर घायल हो गए। बाइक सवार अंकित ने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *