नरैनी। दहेज कम लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ननद के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव निवासी भावना देवी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी गिरवां थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी सूरज प्रसाद उर्फ छोटू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते थे। मायके से 50 हजार रुपए लाने की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर 12 नवंबर को पति सूरज प्रसाद, सास शांति देवी, गड़ाव गांव निवासी ननद आशा उर्फ भूरी ने उसे लाठी डंडों से पीट दिया।
जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। 17 नवंबर को पति उसे फुसलाकर बांदा कचहरी ले गया और स्टांप में हस्ताक्षर बनवाया और तलाक देकर चला गया। महिला की तहरीर पर गिरवां पुलिस ने दहेज अधिनियम के तहत पति, सास, ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।