Spread the love


उरई। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में हाईस्कूल के 21,196 और इंटरमीडिएट के 18,164 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इसको लेकर परीक्षा की तैयारियां तेज हो गईं हैं। जिला मुख्यालय की ओर से 237 विद्यालयों की सूची परीक्षा केंद्र के लिए मुख्यालय भेजी गई है।

बता दें कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए मानकों की जांच करने के लिए तहसील स्तर पर कमेटियां गठित की गईं थीं। इस कमेटी में हर तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, संबंधित जीआईसी के प्रधानाचार्य और लोक निर्माण विभाग के जेई की कमेटी को शामिल किया गया था। कमेटी ने मानकों की जांच की और रिपोर्ट भेजी। इसके बाद स्कूलों से ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर तय की गई थी।

डीआईओएस राजकुमार पंडित ने बताया कि सूची यूपी बोर्ड मुख्यालय भेज दी गई है। मुख्यालय से भेजी गई सूची 25 नवंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियां मांगी जाएंगी।

आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केंद्र घोषित कर दिए जाएंगे। केंद्र निर्धारित करते समय दिव्यांग और छात्राओं के विद्यालय की स्थिति पर विशेष गौर किया जाएगा ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षाएं होगी।

उरई। यूपी बोर्ड की प्रगोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। प्रतियोगिता परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। झांसी मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षा पहले चरण में होगी। डीआईओएस राजकुमार पंडित ने बताया कि जालौन में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से एक फरवरी तक होंगी। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *