संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 21 Nov 2023 12:44 AM IST
बांदा। खेतिहर मजदूर ने गांव के जंगल में लगे बबूल के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। चरवाहों ने देखा तो परिजनों को जानकारी हो सकी। परिजन कारण नहीं बता पा रहे।
जसपुरा थाना क्षेत्र के नारायण बजरंग डेरा निवासी रामकरन (32) ने रविवार की देर शाम गांव के जंगल में लगे बबूल के पेड़ से साफी से फंदा लगाकर जान दे दी। वहां मवेशी चराकर लौट रहे चरवाहों ने शव पेड़ से लटका देखा तो गांव आकर परिजनों को खबर दी। भतीजे राजकुमार ने बताया कि रामकरन जमीन बटाई में लेकर किसानी का काम करते थे।
उसके एक पुत्री तीन पुत्र हैं। घर में पत्नी सिया दुलारी है। परिजनों का कहना है कि कोई ठोस वजह समझ नहीं आ रही है। जसपुरा इंस्पेक्टर राकेश सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी है।