बांदा। जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार आप पार्टी के सभासद की मौत हो गई, जबकि साथी की हालत गंभीर है। हादसा सोमवार दोपहर हाईवे पर हुआ।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर वार्ड नंबर चार बिसंडा रोड निवासी रामनिहोर यादव उर्फ बुंदेला (32) सोमवार को दोपहर अपनी बाइक से बांदा से अतर्रा आ रहे थे। उसके साथ पड़ोसी बड़कू वर्मा (60) भी बाइक में पीछे बैठा था। दोनों नेशनल हाईवे पर महुआ के आगे बरसड़ा मोड़ पर पहुंचे तभी अचानक सामने से आई जेसीबी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे दोनों बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे। राहगीरों ने खुरहंड पुलिस चौकी को फोन कर घटना की जानकारी दी। काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने पर राहगीरों ने अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डॉक्टरों ने सभासद रामनिहोर को मृत घोषित कर दिया। वह हेलमेट नहीं लगाए थे। रामनिहोर अपने वार्ड चार से ही अतर्रा पालिका के लिए निर्वाचित हुए थे। उनके एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं।
घटना के बाद से पत्नी शांती बदहवास हालत में है। पिता कल्लू सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद जेसीबी चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा। दूसरे घायल बड़कू का मेडिकल काॅलेज में ही इलाज चल रहा है। गिरवां थाना इंस्पेक्टर संदीप तिवारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।