संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 21 Nov 2023 12:37 AM IST
चित्रकूट। धोखाधड़ी के मामले में बरगढ़ थाना पुलिस ने एक ग्राम पंचायत अधिकारी, एक सहायक विकास अधिकारी सहित ग्राम सचिव के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी न होने पर उनके घरों में नोटिस चस्पा की है।
गौरतलब है कि मऊ ब्लाॅक के कोनिया गांव में सरकारी दस्तावेजों में धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में बरगढ़ थाना क्षेत्र में 2022 में मामला दर्ज किया गया था। जिस पर बरगढ़ थाना पुलिस ने सदर ब्लॉक कर्वी में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राम कुमार प्रजापति के घर रामनगर व पहाड़ी विकास खंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी रूप नारायण सिंह सहित कर्वी कोतवाली अंतर्गत भीठाखेरा व ग्राम सचिव कमलेश कुमार निवासी बांदा जिले के बबेरू थाना के कोर्रम गांव के घर तहत नोटिस चस्पा की है। थाना प्रभारी नागेंद्र नागर ने बताया कि गिरफ्तारी न होने पर नोटिस चस्पा की गई है।