चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ गोष्ठी कर दुकानों व मकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा है। व्यापारियों ने सुनसान वाले इलाकों में रात्रि को पुलिस गस्त कराने की मांग की।
सोमवार को एसपी कार्यालय के राघव सभागार में व्यापारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी हुई। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि चोरी व अन्य घटनाओं की संपूर्ण जानकारी और अपराधियों को पकडऩे में सीसीटीवी कैमरा बहुत सहायक होता है।
दुकानदार व मकान मालिक अपने घरों के सामने सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगवाएं तो किसी भी घटना में पुलिस को मदद मिलेगी। व्यापारियों ने व्यवसायिक स्थलों के अलावा सुनसान वाले इलाकों में रात्रि को पुलिस गश्त कराने की मांग की है।
इस मौके पर व्यापारी नेता शानू गुप्ता, ओम केशरवानी, ऋषि आर्या, सुभाष अग्रवाल, अरुण गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता व बृजेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
–