संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 21 Nov 2023 12:41 AM IST
बांदा। शहर में डेंगू बुखार का फैलाव थम नहीं रहा। सोमवार को पैथोलॉजी जांच में तीन नए मरीजों को डेंगू बुखार की पुष्टि की गई। ओपीडी व दवा वितरण कक्ष में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। डॉक्टरों का कहना है कि प्रतिदिन 20 से 25 मरीज डेंगू लक्षण के आ रहे हैं। डेंगू मरीजों की संख्या 365 पहुंच गई है।
शहर के कैलाशपुरी मोहल्ला निवासी प्रकाश त्रिवेदी (35), फूटा कुआं निवासी नीलम (45) व कटरा मोहल्ला निवासी क्रांति शुक्ला (20) में डेंगू की पुष्टि की गई।
दूसरी ओर, शहर के मोहल्ला बंगाली पुरा में स्वास्थ्य टीम ने 57 घरों की जांच की। इन घरों में 291 पात्रों को देखा गया। इसमें छह घरों में डेंगू लार्वा मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया गया।