उरई। सीडीओ साहब… अन्ना गोवंश हर दिन 10 से 11 एकड़ मटर की फसल बर्बाद कर रहे हैं। किसान दिवस पर प्रशासन ने इस बर्बादी से बचाने का वादा किया था, लेकिन फिर कोई सुध नहीं ली।
दिन-रात किसान खेत में रहने को मजबूर हैं, चौकन्ना होने के बाद भी फसल सुरक्षित नहीं रह पा रही है। समाधान की मांग को लेकर सीडीओ से मिलने पहुंचे चुर्खी गांव के किसानों को जब अधिकारी नहीं मिले तो उन्होंने रोष जताते हुए विकास भवन का घेराव किया।
महेवा ब्लॉक के गांव चुर्खी के रहने वाले किसान राम बाबू सिंह ने बताया कि अन्ना गोवंश की वजह से धान की फसल नहीं कर पाए। अब जब मटर की फसल की है तो उसकाे सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो रहा है। किसान रतनलाल ने बताया कि गांव में करीब 100 से ज्यादा किसानों की करीब ढाई सौ एकड़ में मटर की फसल है।
अन्ना गोवंश प्रतिदिन 10 से 11 एकड़ फसल को नष्ट कर दे रहे हैं। यदि इस समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो फिर किसान भारी संख्या में धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान किसान भीकम सिंह, गोविंद सिंह, जय सिंह, राजकिशोर सिंह, रामजी सिंह, जय नारायण, राम कुमार, कल्लू, रूप सिंह, राम राजेश, बाबूराम, रामदेव सिंह, अखिलेश द्विवेदी, राजू, धर्मेंद्र सिंह व रघुवीर सिंह रहे।