संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 21 Nov 2023 12:27 AM IST
पहाड़ी। ग्राम पंचायत ओरा में पाइप लाइन से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए सड़क की खुदाई कर दी। इसके बाद सड़क को सही नहीं किया गया। जिसको लेकर गांव के प्रधान फूलचंद्र राजपूत ने डीएम को लिखे पत्र में ठेकेदार की शिकायत की है।
प्रधान ने बताया कि नमामि गंंगे योजना के तहत गांव में घर-घर में पानी उपलब्ध कराने के लिए सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके बाद सड़क को सही नहीं किया गया। ठेकेदार से सड़क को बनवाने के लिए कहा जाता है तो वह कहता है जहां शिकायत करना है कर दो। सड़क खराब हो जाने से गांव के निवासियों को आवागमन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।