संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 21 Nov 2023 12:39 AM IST
बांदा। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बता पा रहे।
देहात कोतवाली क्षेत्र के चट चटगन निवासी गौरा देवी (19) ने सोमवार को सुबह अपने दूसरे मकान के ऊपरी मंजिल में बने कमरे में पंखे के छल्ले से दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद उसका बड़ा भाई मनोज वहां पहुंचा तो उसने गौरा को फंदे से लटका पाया। भाई ने बताया कि गौरा राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
उसने अपनी छोटी बहन काजल के लिए स्कूल जाने के लिए नाश्ता बनाया था। उसके बाद वह अपने दूसरे मकान में चली गई थी। किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। उसने किस वजह से फंदा लगाया उसे नहीं पता। पिता भवानीदीन परचून की दुकान किए हैं। घर में मां चंदा देवी हैं। दो भाई व दो बहनों में यह तीसरे नंबर की थी। घटना के संबंध में देहात कोतवाली प्रभारी जयचंद्र सिंह ने बताया कि परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बता पा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।