उरई। महिला को ससुरालियों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल होने के बाद पीड़िता जब न्याय मांगने थाने पहुंची तो पुलिस ने भी उसे छह घंटे थाने में बैठाए रखा।
इसके बाद आधी रात को उसे थाने से भगा दिया। महिला का आरोप है कि न तो पुलिस ने उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया और न ही ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाने के चक्कर लगाने के बाद जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो उसने सोमवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
कदौरा थाना क्षेत्र के मरगायां गांव निवासी पूजा ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पति व अन्य ससुरालियों से दहेज उत्पीड़न का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। रविवार की दोपहर जब वह घर में अकेली थी तभी पति मुकेश कुमार, जेठ राकेश व देवर नारायण ने कमरे में बंद कर दिया और लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई।
किसी तरह वह छूटकर कदौरा थाने पहुंची तो उसको छह घंटे थाने में ही बैठाने के बाद 11 बजे रात में भगा दिया। सुबह जब वह थाने पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि जब उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो थाने से एक महिला सिपाही ने फोन कर उसे सबक सिखाने की धमकी दी। एसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।