उरई। एक्सप्रेसवे पर बालू से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर गिर गया।
दुर्घटना में चालक ट्रक के नीचे दब गया। हादसा देख राहगीर रुके गए और बुरी तरह घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला, मेडिकल कॉलेज लेकर आए तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 185 नंबर पर यह हादसा रविवार की रात हुआ था। मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के तरौलिया गांव निवासी संजय कुमार (24) महोबा से बालू लादकर सहारनपुर जा रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया। इससे पहले कि चालक संभल पाता, ट्रक सर्विस रोड पर पलटकर गिर गया।
हादसे में ट्रक के नीचे चालक दब गया। यह देखकर राहगीरों ने उसे बचाने का प्रयास किया। चालक को ट्रक से बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन चालक को बचाया नहीं जा सका। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उसकी एक चार माह की पुत्री है। संजय की पत्नी पूजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।