Spread the love


– बाद में आगरा में हो पाया खाने का इंतजाम

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। चुनाव ड्यूटी में लगे अर्द्ध सैनिक बलों के 1150 जवानों को 200 किमी का सफर भूखे रहकर तय करना पड़ा। दरअसल, मध्य प्रदेश से इलेक्शन स्पेशल ट्रेन में सवार होकर राजस्थान जा रहे इन जवानों को झांसी स्टेशन पर भोजन दिया जाना था, लेकिन ट्रेन साढ़े पांच घंटे की देरी से यहां पहुंची, जिससे इनके लिए सुबह तैयार कराया गया खाना खराब हो गया। इस पर जवान बगैर खाना खाए ही आगे बढ़ गए। गाड़ी के आगरा पहुंचने पर जवानों को खाना नसीब हो पाया।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद वहां तैनात किए गए अर्द्ध सैनिक बलों को राजस्थान चुनाव के लिए भेजा जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्शन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। मप्र के बैतूल से चलकर राजस्थान के दौसा जा रही इलेक्शन स्टेशन ट्रेन को सोमवार की सुबह 10.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी स्टेशन पहुंचना था। इसके लिए पहले से ही आईआरसीटीसी को 1150 लोगों के लिए खाने का ऑर्डर दे दिया गया था। तय समय पर यहां खाना तैयार भी करा लिया गया था। लेकिन, ट्रेन साढ़े पांच घंटे की देरी से शाम चार बजे यहां पहुंची। ट्रेनें आने पर जवानों को खाने के पैकेट दिए गए, जिन्हें खोलते ही उनमें से दुर्गंध आने लगी। पैकेट में रखी दाल खराब हो गई थी। इस पर जवानों ने खाना खाने से हाथ खड़े कर दिए। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। लेकिन, आईआरसीटीसी उनके लिए दूसरे खाने का प्रबंध नहीं कर सकी। तकरीबन आधे घंटे रुकने के बाद गाड़ी आगे बढ़ गई। ट्रेन के आगरा पहुंचने पर वहां जवानों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से खाने का इंतजाम किया गया। ऐसे में जवानों को झांसी से आगरा तक का 200 किमी का सफर भूखे रहकर ही पूरा करना पड़ा।

दूसरी ट्रेन समय पर पहुंची

झांसी। मध्य प्रदेश से राजस्थान जाते समय सोमवार को दो इलेक्शन स्पेशल ट्रेनों को झांसी पहुंचना था। दोनों ट्रेनों में सवार अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को यहां भोजन उपलब्ध कराया जाना था। दूसरी ट्रेन सही समय पर दोपहर ढाई बजे यहां पहुंची। उसमें सवार जवानों को यहां भोजन उपलब्ध कराया गया। तब तक भोजन की गुणवत्ता ठीक थी। बताया गया कि जवानों को परोसे जाने वाले भोजन का इंतजाम रात से ही किया जाने लगा था। खाने के पैकेट में दाल, सब्जी, पूड़ी, अचार व केले शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *