संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Mon, 20 Nov 2023 10:40 PM IST
झांसी। कंपोजिट विद्यालय टाकाेरी का मामला अब कमिश्नर तक जा पहुंचा है। सात महीने पहले विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक के पेंशन प्रकरण निस्तारित नहीं हो पाया है। अब बीएसए ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है।
बड़ागांव के कंपोजिट विद्यालय टाकोरी में पूर्व प्रधानाध्यापक सब्बीर को एमडीएम में शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया था। इसके कुछ दिनों बाद प्रधानाध्यापक को बहाल कर दिया गया। लेकिन वित्तीय अनियमितता होने के कारण विद्यालय के किसी अन्य शिक्षक ने प्रधानाध्यापक पद का चार्ज नहीं लिया। मामले को सात माह बीत गए लेकिन न तो विद्यालय का वित्तीय चार्ज किसी शिक्षक के पास है, न ही पूर्व प्रधानाध्यापक की पेंशन जारी हुई। न ही शिकायत और अनियमितताओं की जांच आख्या तैयार की गई। मामले में कमिश्नर से शिकायत की गई, तो कमिश्नर ने एडी बेसिक को मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद एडी बेसिक ने बीएसए, बड़ागांव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, पटल प्रभारी का वेतन रोक दिया। अब बीएसए नीलम यादव ने तीन सदस्यीय समिति बनाकर पूरे प्रकरण की आख्या तैयार करने को कहा है। बीएसए नीलम यादव के अनुसार पूर्व प्रधानाध्यापक से कई बार पूरा वित्तीय चार्ज देने के लिए कहा गया है, लेकिन विद्यालय में आपसी विवाद होने के चलते पूर्व प्रधानाध्यापक, वर्तमान इंचार्ज प्रधानाध्यापक को चार्ज देने के लिए तैयार नहीं है।