संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:28 AM IST
बांदा। साले के घर पूजा के निमंत्रण में गए रिटायर्ड सेतु निगम कर्मी की अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जता रहे हैं।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बदौली क्योटरा गांव निवासी प्रभुदयाल (60) सोमवार को अपने साले भुल्लन के घर बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव गए थे। वहां हालत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। पुत्र दीपक ने बताया कि प्रभुदयाल सेतू निगम में खलासी पद से तीन साल पहले रिटायर्ड हुए थे।