संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:25 AM IST
बबेरू। शादी टूटने से दुखी छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि रिश्ते के भाई लगने वाले युवक ने वर पक्ष को बरगलाया है। जिसकी वजह से उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया था।
कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव निवासी बीए फाइनल की छात्रा ज्योति (22) ने मंगलवार को दोपहर अपने कमरन्को भीतर से बंद कर दुपट्टे से पंखे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक जब वह कमरे से नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे में झांका तो शव फंदे से लटकता मिला।
पिता शिवपूजन वर्मा ने बताया कि ज्योति की 29 फरवरी को चित्रकूट के कर्वी में शादी तय थी। रिश्तेदारी में लगने वाले एक युवक ने वर पक्ष को बरगला दिया। जिस पर मंगलवार को सुबह वर पक्ष ने ज्योति के मोबाइल फोन पर शादी तोड़ने की बात कही। इससे उसे सदमा लग गया था। इसी के चलते उसने खुदकुशी की है। मृतका तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी है। परिजन शादी टूटने की बात कह रहे हैं। पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।