पाली-ललितपुर। पाली में मंगलवार को पूरे दिन तेंदुए की दहशत में ग्रामीण दिखाई दिए। वर्तमान में रबी फसल के खेतों में पानी दिया जा रहा है, जंगल के सटे इलाकों में जाने को लेकर ग्रामीणों में खौफ दिखा। जबकि आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुआ होने की बात वन विभाग सिरे नकार रहा है। ग्रामीणों ने खेतोें की मिट्टी में उसके पैरों के निशान देखे हैं, जबकि विभाग इसे लकड़बग्घा के पंजों के निशान बता रहा है।
पाली में मंगलवार को ललितपुर व गौना रेंज टीमों ने जंगल के आसपास के इलाके में तेंदुए की तलाश की लेकिन उन्हें वह दिखाई नहीं दिया। गौना रेंज के एक क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने सूचना पर जांच की गई तो टीम पहुंची, लेकिन वहां पर कवर बिज्जू था। जिसको विभागीय टीम ने जंगल की ओर भगा दिया। पूरे दिन पाली व आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा।
अभी तक पाली व उसके आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। हालांकि पाली व देवगढ़ क्षेत्र में तेंदुआ मौजूद हैं। लेकिन वह आबादी की ओर नहीं आए हैं।
सिरीन सिद्दकी, उपप्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी।