संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:25 AM IST
बबेरू बांदा।जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल की नाराजगी के बाद आखिरकार बबेरू गांव में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया गया। तहसीलदार और ईओ की फटकार के बाद आलम यह रहा कि मंगलवार को करीब 50 सफाई कर्मियों को वार्डो में लगाकर सफाई कराई गई। वहीं ईओ ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर कर्मचारियों को भी कार्रवाई को चेताया है।
सोमवार को डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बबेरू कस्बे का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिली थी। मंगलवार को डीएम की सख्ती का असर कस्बे में देखने को मिला। दिन निकलने के साथ ही ईओ ने करीब 50 सफाई कर्मियों की फौज कस्बे में उतार दी। हर वार्ड में जाकर कर्मचारियों को सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ वार्ड में जल निकासी की भी समस्या थी, उसे भी सही करने के निर्देश दिए गए। ईओ रामबरन सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।