– जिला मुख्यालय पर बाइक से खाद लेने आए थे दोनों
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नेशनल हाईवे पर ग्राम पटऊवा के पास सागर की ओर से आ रही बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे।
थाना नाराहट के ग्राम पिपरिया निवासी 38 वर्षीय रामविलास पुत्र बहादुर सिंह रविवार को चचेरे भाई हरिसिंह पटेल (42) पुत्र रूपचंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर मुख्यालय खाद लेने के लिए आए थे। शाम के समय दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। अभी वह ग्राम पटऊआ के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे ही थे कि सागर की ओर से तेजगति से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक रामविलास व उसके चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने रामविलास को मृत घोषित कर दिया। हरिसिंह की हालत गंभीर देख झांसी रेफर कर दिया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी चार पुत्रियां हैं। चचेरे भाई अक्षय ने बताया कि वह खेती किसानी का कार्य पूरा करके भोपाल में मजदूरी करते थे।