Spread the love


फर्रुखाबाद। माफिया बसपा नेता के धमकी देने के मुकदमे में गवाह से जिरह अभी जारी है।

दूसरे मुकदमे में विवेचक ने गवाही दी। कड़ी सुरक्षा में बसपा नेता को आगरा से सीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाया गया।

जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के कस्बा निवासी आढ़ती राजेश चौहान व मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसापुर निवासी रक्षपाल ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी माफिया बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के खिलाफ कचहरी में जुलाई माह 2021 में जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।

बसपा नेता आगरा जिला जेल में बंद हैं। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में बसपा नेता अनुपम दुबे को सीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाया गया। मुकदमे के वादी रक्षपाल से बचाव पक्ष के वकील बृजेंद्र मोहन अग्निहोत्री उर्फ टिल्लू ने काफी देर जिरह की। कई तर्क किए जिसके जवाब वह नहीं दे सके, मामले में जिरह अभी जारी है।

राजेश के मुकदमे में विवेचक ने गवाही दी। बचाव पक्ष के वकीलों ने उनसे भी कड़े प्रश्न किए। कोर्ट के बाहर कोतवाल सचिन कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। मुकदमे की अगली सुनवाई सात दिसंबर को होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *