मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश महासचिव के गृह जनपद आगमन पर कांग्रेसियों ने किया स्वागत
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश महासचिव व बुंदेलखंड चुनाव प्रभारी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा ने कहा कि भाजपा सरकार से परेशान जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है उन्होंने दावा किया कि इस बार 150 से अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बना रही है। वह 17 नवंबर को भोपाल में मतदान करने के बाद सोमवार को महामना एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पर उतरे यहां कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया।
रेलवे रोड स्थित आवास(गढी) पर सुबह से ही कांग्रेसियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो कि देर शाम तक चलता रहा। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पार्टी ने बुंदेलखंड की 26 सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी। चुनाव में इन सीटों पर पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से मध्यप्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है इसी के चलते इस बार बदलाव नजर आएगा। रेलवे स्टेशन पर महेंद्र अग्निहोत्री, पवन परमार, रामलला, सलीम मंशूरी, मुन्ना सिंह चौहान, पुष्पेंद्र राजा, राहुल कुशवाहा, मनीष साहू, सेतु यादव, निज़ाम शाह, चिंटू राजा, कुंदन राजा के अलावा आवास पर बालकिशन नायक,पीपीसी सदस्य राकेश रजक, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अशोक कुमार स्वर्णकार,असलम खान,गजेंद्र राजा,पर्वत लाल अहिरवार,एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुलदीप पाठक, कृष्णप्रताप सिंह परमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।