संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:11 AM IST
बांदा। सामाजिक संगठन के पदाधिकारी जावेद ने मंगलवार को प्राइवेट नर्सिंग होम में खून की कमी से मौत से जूझ रहे वृद्ध को खून देकर जान बचाई।
गिरवां थाना क्षेत्र के शेखनपुरवा के बुजुर्ग कल्लू पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। पिछले दिनों उनको खून की उल्टियां होने पर परिजनों ने जिला परिषद स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। कल्लू का खून ए निगेटिव था और ए निगेटिव खून कल्लू के परिवार में किसी का नहीं था।
ब्लड बैंक में भी ए निगेटिव खून नहीं था। ऐसे में सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष सलमान खान की प्रेरणा से द हेल्पिंग माइन काइंड कोविद नाइंटीन (सामाजिक संगठन) के उपाध्यक्ष जावेद खान ब्लड देकर बुजुर्ग की जान बचा ली।