अमृतपुर। कुत्ता सामने आने पर बाइक से फिसले युवक की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था।
थाना क्षेत्र के गांव गुड़ेरा निवासी उदयपाल का 32 वर्ष का पुत्र विमल कुमार मोबाइल टॉवर पर नेटवर्किंग का काम करता था। वह पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के थाना कलान से सोमवार को गांव वापस आ रहा था। जब वह गांव के सामने पहुंचा तभी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में विमल बाइक सहित फिसल कर गिर गया।
सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया। विमल ने हेलमेट नहीं लगाया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने विमल कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने विमल को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर रात में ही घर चले गए। पत्नी कल्पना, पुत्री वैष्णवी व काव्या का रो-रो कर बुरा हाल है।