संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:06 AM IST
नरैनी। पेड़ काटने से मना करने पर दबंगों ने कुल्हाड़ी व लाठी से मारकर घायल कर दिया।
कालिंजर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव निवासी विश्वनाथ आरख ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 20 नवंबर की शाम वह अपने परिजनों के साथ खेत में धान काट रहे थे। तभी खेत के बगल में मेड़ में लगी बेरी के पेड़ को रामलाल, पप्पू ,अखिलेश और शिवनंदन काट रहे थे। उसने मना किया तो सभी ने अभद्रता करते हुए लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।