संवाद न्यूज एजेंसी
पाली(ललितपुर)। कस्बा पाली में खेत में पानी दे रहे किसान पर तेंदुआ ने हमला कर दिया, उसके चिल्लाने पर आसपास खेत में कार्य करे रहे किसान आए तो वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग की टीम ने उसकी तलाश प्रारंभ कर दी। देर रात तक वन विभाग की टीम को तेंदुए का कोई निशान नहीं मिला।
कस्बा पाली के वार्ड नंबर तीन कुरयाना निवासी दशरथ कुशवाह घर से कुछ ही दूर स्थित अपने खेत पर पानी दे रहा था, तभी समीप की झाड़ियों में घात लगाए, तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, चीखपुकार सुन आसपास के लोग शोर करते हुए, उन्हें आता देख वह भाग खड़ा हुआ। तेंदुए के हमले से दशरथ चोटिल हो गया, साथ ही भागते हुए वह गांव के ही अशोक को घायल कर गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, ड्रोन कैमरे से तेंदुआ की तलाश की गई, साथ ही देर शाम प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह, उपप्रभागीय निदेशक सिरीन सिद्दकी व आठों रेंजों के रेंज अफसर पहुंच गए। लेकिन तेंदुआ का कोई भी सुराग नहीं जुटा पाए। तेंदुआ के दहशत के कारण कस्बावासियों ने रात्रि जागरण का निर्णय लिया है। जहां पर तेंदुए ने हमला किया है, वहां कई लोग घर भी बने हुए हैं। तो वहीं वन विभाग अधिकारियों तेंदुए के हमले की बात को सिरे से नकारा है। हालांकि अन्य जंगली जानवर व पागल कुत्ते की हमले की बात को स्वीकार कर रहे हैं।
घायल व्यक्ति के निशान देखकर कहीं भी तेंदुए के हमला होने की पुष्टि नहीं हो रही है। किसी अन्य जानवर के निशान लग रहे हैं। तीन घंटे तक आसपास के क्षेत्र में सर्च किया गया, पूरी रात भी गश्त होगी। तीन-चार दिन गश्त नियमित सर्च अभियान चलाया जाएगा।
गौतम सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी।