कमालगंज। गंगा में पैंटून पुल की उम्मीदें डूबी हुई हैं। हर साल 15 अक्तूबर तक हरदोई मार्ग पर आवागमन के लिए पैंटून पुल चालू हो जाता था।
पर इस बार तय समय से एक माह बाद भी पुल चालू न होने से हरदोई जिले के गांवों तक मायूसी छाई है।
कमालगंज के महमदगंज मड़ैयन घाट पर गंगा नदी पर पक्के पुल निर्माण का काम तो शुरू हो गया पर यह तीन साल में पूरा हो सकेगा। इससे फिलहाल आवागमन के लिए पैंटून पुल ही सहारा है। करीब 10 दिन पहले 14 जोड़ी पैंटून गंगा के पानी में तो उतार दिए गए पर पुल तैयार करने के लिए पैंटून बांधने का काम शुरू नहीं हुआ।
गंगापार के गांव तेरा अकबरपुर निवासी ग्रामीणों का कहना है कि पानी चौड़ाई में ज्यादा बढ़ा होने का आधार बताते हुए पुल निर्माण को लटकाया जा रहा है। पुल चालू न होने से जिले के राजेपुर ब्लाॅक के लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है, इधर के लोग भी नहीं जा पा रहे।
वहीं, हरदोई जिले के बारामऊ, कुंडपुरा, गढ़िया, दहिलिया, ककराई, मड़ैयन पुरवा, नरौथा, शिवपुरी, सरेसर, खरगपुर, मुरबा सहाबुद्दीनपुर सहित कई गांवों के लोग भी आवागमन चालू न होने से परेशान हैं। गंगापार के किसान अपनी धान की उपज कस्बे की मंडी में नहीं ला पा रहे हैं।