संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 21 Nov 2023 11:57 PM IST
खप्टिहा कलां। साड़ी गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मैच हुआ। यह मैच पढ़ोरी और साड़ी गांव की टीम के बीच हुआ। पढ़ोरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.3 ओवर में 115 रन बनाएं। बाबू ने सर्वाधिक 37 रन बनाएं 115 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए मैदान में उतरे साड़ी टीम के खिलाड़ी 11ओवर में ही ऑल आउट हो गई।
बल्लेबाज केवल 88 रन ही बना सकी। इस तरह से 27 रनों से पढ़ोरी टीम ने मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। 37 रन बनाने व दो विकेट लेने पर बाबू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। साड़ी प्रधान पतिराखन निषाद व खप्टिहा प्रधान मैना देवी व अलोना प्रधान सुमित कुमार सविता व खरेई प्रधान गोरेलाल निषाद ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी।
–