ललितपुर। एक विवाहित युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त किया। थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम दैलवारा निवासी 27 वर्षीय कुमकुम राजा पत्नी उदयभान का शव कमरे की मियारी पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। घर के सभी लोग खेत पर कार्य कर रहे थे। बच्चों ने मां की हालत देखकर आसपास के लोगों को सूचित किया, परिजन भी मौके पर आ गए, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के देवर ने विजय सिंह ने बताया कि कुमकुम का विवाह पांच वर्ष पूर्व हुआ था, मृतका का मायका छतरपुर अंतर्गत ग्राम कुटिया बताया गया है। मृतका की एक पुत्र व एक पुत्री है। संवाद