संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:01 AM IST
उरई। पूरे प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट को लेकर सरकार ने खलबली मचा दी है, लेकिन जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को छापामारी के बाद भी एक भी हलाल सर्टिफाइड खाद्य व दवा प्रोडक्ट नहीं मिला। टीम के दावानुसार 11 मॉल और दुकानों पर छापामारी की गई। प्रोडक्ट के रैपर चेक किए गए। हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं मिलने की बात कही गई।
शासन के निर्देश हैं कि हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट की बिक्री नहीं होनी चाहिए। सिर्फ निर्यात की जाने वाले प्रोडक्ट पर ही छूट है। यदि फिर भी ऐसे प्रोडक्ट की बिक्री पाई जाती है तो फौरन बड़ी कार्रवाई की जाए। निर्देश के बाद सोमवार को एक मॉल चेक किया गया। मंगलवार को टीमों ने बड़ी छापामारी की। सहायक आयुक्त डॉ. जतिन कुमार सिंह ने बताया कि राठ रोड पर विशाल मेगा मार्ट के बाद राजगार्म स्थित वी मार्ट, कालपी रोड पर रिलाइंस स्मार्ट प्वाइंट, फैक्ट्री एरिया स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री, संतोष कुमार सब्जी मंडी पर छापामारी की गई। इन मॉल में मौजूद खाद्य प्रोडक्ट चेक किए गए। इसके बाद बस स्टैंड जालौन, आटा, ज्वालागंज, टरनन गंज कालपी में दो जगह दुकानों पर भी छापामारी की गई। कहीं भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं मिला। इस दौरान औषधि निरीक्षक डॉ. देवयानी दुबे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, अनिल कुमार शंखवार मौजूद रहे।