संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 21 Nov 2023 11:46 PM IST
बांदा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विधि महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएएलएलबी के छात्र द्वारा की गई खुदकुशी के प्रकरण में छात्र के पिता ने एलएलएम की छात्रा पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने मानसिक दबाव बनाकर धमकाने व परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के डोमानी पुरवा निवासी गया प्रसाद ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र विमल राजपूत (21) डॉ. भीमराव आंबेडकर विधि महाविद्यालय से बीएएलएलबी कर रहा था। बांदा शहर में अतर्रा चुंगी चौकी के पास अवधेश मिश्रा व दिनेश मिश्रा के मकान में किराए से रहता था। 17 अक्तूबर को उसने अपने कमरे में पंखे से कपड़े के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस प्रकरण में पिता ने आरोप लगाया कि किराए के मकान में एलएलएम द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम भी रहती थी।
छात्रा ने उसके पुत्र को धमकाया था और मानसिक दबाव बनाते हुए उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। यह भी बताया कि मकान मालिक अवधेश मिश्रा ने किराएदार छात्रा पूनम को उसके पुत्र विमल से मिलवाया था। उसके पुत्र विमल ने कई बार छात्रा द्वारा परेशान करने की बात घर में बताई थी पर उन्होंने खास ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं छात्र की मौत के बाद आरोपी छात्रा ने फोन पर भी धमकाया था।
कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी छात्रा पूनम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना में मृतक छात्र का मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा कर जांच की जा रही है।