फर्रुखाबाद। बरेली-इटावा हाईवे निर्माण के दौरान जेसीबी से 33 केवी का अंडर-ग्राउंड केबल कट गया।
पांचाल घाट फीडर से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा गांवों की बिजली 10 घंटे के लिए गुल रही। सूचना मिलने पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने केबल ठीक कराया, जिसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।
पांचाल घाट फीडर से चांदपुर, खानपुर, अमेठी कोहना, अमेठी जदीद, सोता बहादुरपुर, पांचाल घाट चौराहा, नौगवां कैंट, धीरमपुरा, टीकाबारी, धर्म नगरिया व पुरानी घटिया समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों को आपूर्ति होती है। इटावा-बरेली हाईवे का निर्माण चल रहा है। निर्माण के दौरान सोमवार को जेसीबी से 33 केवी का अंडरग्राउंड केबल कट गया। जानकारी मिलने पर प्रभारी जेई राघवराम पांडेय ने मौके पर बिजली कर्मचारियों को भेजा।
मामले की जानकारी हाईवे का निर्माण करवा रहे ठेकेदार को भी दी गई। केबल ठीक करने के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। केबल ठीक होने के बाद रात करीब नौ बजे आपूर्ति शुरू की जा सकी। पांचाल घाट उपकेंद्र के जेई जावेद ने बताया कि बरेली-इटावा हाईवे पर जेसीबी से 33 केवी का अंडर ग्राउंड केबल कट गया था। जिसे ठीक करने में लगभग 10 घंटे लग गए। बताते चलें कि हाईवे निर्माण के दौरान तीसरी बार केबल कटा है।