बदौसा। रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर रेल रोको संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। जुलूस लेकर स्टेशन परिसर पहुंचे पदाधिकारियों ने एडीआरएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा
दरअसल बदौसा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हैं। केवल पैसेंजर गाड़ियां ही यहां पर रुकती हैं। जिस कारण फतेहपुर, अतर्रा और झांसी आदि स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल रोको संघर्ष समिति के पदाधिकारी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। 21 नवंबर को फिर उनका कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसके तहत मंगलवार को समिति के अध्यक्ष श्यामाचरण बाजपेई के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी पशु चिकित्सालय पुरानी बाजार पर एकत्र हुए।
यहां से सभी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए स्टेशन परिसर पहुंचे। पदाधिकारियों के आंदोलन की सूचना पर बांदा से टीआई रेलवे केके वर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने ज्ञापन लेने के बाद उपमंडल प्रबंधक झांसी से फोन पर पदाधिकारियों की बात भी कराई। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द इस मांग को पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर हरीशंकर दुबे, आदित्य बाजपेयी, शाहनवाज़ खान शानू, रामकिशोर पाल, संतोष कुशवाहा, गोविंद मिश्रा, नईम लंबरदार, पप्पू पटेल आदि मौजूद रहे ।