घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर के कस्बा महरौनी के टीकमगढ़ रोड निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा दिव्या सिंह (18) पुत्री अमर सिंह बुधवार की सुबह अपनी स्कूटी से कोचिंग जा रही थी। रास्ते मे तेज रफ्तार भाग रहे ट्रैक्टर ने छात्रा की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई।
टक्कर मारने के बाद चालक मौके से भाग गया। छात्रा की मौत के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।