फर्रुखाबाद। आयकर कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने और कर्मचारियों के खाली पदों को भरने समेत अन्य मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका आंदोलन समय-समय पर चलता रहेगा।
शहर के बढ़पुर स्थित मुख्य कार्यालय पर मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भोजनावकाश के समय सभी कर्मचारी मुख्य गेट पर एकत्रित हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
महासंघ अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि नई पेंशन स्कीम से कर्मचारी परेशान हैं। सरकार को चाहिए कि शीघ्र ही पुरानी पेंशन प्रक्रिया लागू करें। सचिव गणेश चंद्र ने कहा कि उन लोगों का 18 माह का डीए नहीं दिया गया है, उसे तुरंत दिया जाए।
विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली हैं। लिहाजा हर कर्मचारी अधिक काम के बोझ से परेशान है। खाली पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए। कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक सभी कर्मचारी समय-समय पर धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे।
प्रदर्शन में आयकर निरीक्षक हरिओम त्रिवेदी, अजय कुमार कश्यप, त्रिमोदन सिंह, वरिष्ठ कर सहायक जीवन सिंह, अशुलिपिक मंजीत पटेल, सुशुभ कटियार, संतोष कुमार, संजय कुमार व सोनू श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।