Spread the love


Jalaun Accident, Uncontrolled school vehicle collides with electric pole, 15 children including driver injured

अस्पताल में खड़े ग्रामीण और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले के कोंच कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूली वाहन बिजली के खंभे से टकरा कर खंदक में चला गया। हादसे में गाड़ी में बैठे 15 बच्चे और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, गंभीर हालत होने पर कुछ को झांसी रेफर किया गया है।

कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलेला व हिंगुटा के स्कूली बच्चों को लेकर सूरज ज्ञान स्कूल जा रही मैक्सो गाड़ी, कैलिया बाईपास पर श्मशान घाट के पास अनियंत्रित हो गई। वह सीधे  बिजली के खंभे से टकरा गई। इसमें चालक और स्कूली बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने मदद की और एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचवाया।

बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 18 बच्चे सवार थे। गंभीर रूप से घायल चालक आशीष पुत्र मोहरसिंह निवासी देवगांव को झांसी व अथर्व को ग्वालियर तथा अन्य पांच बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। सूचना मिलते ही डीएम राजेश कुमार पांडे तथा पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा भी मौके पर पहुंच गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *