Spread the love


Jalaun Accident, Roadways bus crushes girl student, she dies due to rear wheel running over her, driver detain

jalaun road accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले के आटा कस्बे में नेशनल हाईवे पर चालक की लापरवाही ने एक छात्रा की जान ले ली। रोडवेज बस से कॉलेज आई छात्रा बस से ठीक से उतर भी नहीं पाई थी कि चालक ने बस आगे बढ़ा दी और हादसा हो गया। बस के नीचे छात्रा दब गई और उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसा आटा थाना क्षेत्र में हुआ है। बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी मोना आटा थाना क्षेत्र के बीजापुर में स्थित एमजेएच महाविद्यालय में बीएससी फाइनल की छात्रा है।

कानपुर से उरई जा रही रोडवेज बस में छात्रा अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार को कॉलेज जा रही थी। बस जैसे ही नेशनल हाईवे स्थित आटा थाने के पास रुकी, छात्रा उतरने लगी। चालक को बस बढ़ाने की इतनी जल्दी थी कि वह छात्रा के ठीक से उतरने और बस से दूर होने का इंतजार किए बगैर ही गति देने लगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *